
देवघर एम्स अब हंसडीहा में बने 100 बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का संचालन करेगा। राज्य सरकार ने इसकी औपचारिक सहमति दे दी है। इस निर्णय से संथाल परगना क्षेत्र के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी।

देवघर एम्स ने इस अस्पताल को ट्रायल हेल्थ सैटेलाइट हॉस्पिटल के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। केंद्र को 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे अस्पताल की सेवाओं और बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यहाँ विभिन्न विभागों जैसे मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग और आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही देवघर एम्स से डॉक्टरों की टीम हंसडीहा अस्पताल में मरीजों की नियमित देखभाल करेगी।

इस कदम से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए देवघर या बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। सांसद निशिकांत दुबे ने इस पहल को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
