
लंबे समय से प्रतीक्षित देवघर-रोहिणी रेल बायपास के नवंबर माह में शुरू होने की संभावना है। इससे न केवल देवघर आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि संताल परगना और आसपास के क्षेत्रों का रेलवे कनेक्शन भी और मजबूत होगा।

पूर्व मध्य रेलवे की दिविजनल प्रबंधक (धनबाद) मीनाक्षी श्रीवास्तव ने रविवार को देवघर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

रेल बायपास चालू होने से हावड़ा, पटना, रांची और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा। साथ ही, देवघर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रेल सुविधा और भी बेहतर होगी।

निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि अधिकांश निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और यदि मौसम व तकनीकी बाधाएँ नहीं आईं तो नवंबर से रेल बायपास को चालू कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार व व्यापार की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।
